शांति एव भाईचारे के साथ मनाई जाएगी होली त्यौहार tyohar Aajtak24 News

 

शांति एव भाईचारे के साथ मनाई जाएगी होली त्यौहार tyohar Aajtak24 News

बलौदाबाजार - आगामी 25 मार्च को  होली का त्यौहार नगर में शांति एवं भाईचारे के साथ मनाई जाएगी। तीन सवारी व नशे की हालत में बाईक चलाने वालों तथा शांति  पर विध्न पहुंचाने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और  ऐसे तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। कानून व्यवस्था बनाये रखने के  सम्बन्ध में  कलेक्टर श्री के. एल. चौहान के निर्देशानुसार शुक्रवार को संयुक्त जिला  कार्यालय के सभाकक्ष में  जिला प्रशासन व राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन के  प्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक किया गया। बैठक में  बताया गया कि बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सार्वजनिक रूप से  होलिका दहन का कार्यक्रम होता है। इसके साथ ही कालोनियों में भी होलिका दहन होता है।  अपर कलेक्टर श्री व्ही.सी. एक्का ने  होली का त्यौहार खुशी व  उत्साह के साथ मानने की बात कहते हुए वर्तमान में चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कोई भी कार्यक्रम आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी से  अनुमति लेने की बात कही। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे एवं अन्य साउंड सिस्टम चलाने पर प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने में   जिला प्रशासन का  सहयोग करने की अपेक्षा की। होली के एक दिन पूर्व एम्बुलेंस मय मेडिकल टीम की 24 घण्टे तैनाती के लिये स्वास्थ्य विभाग, पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रशासन की ओर से अपील किया गया कि  जबरदस्ती किसी को रंग न लगाया जाए। समाज प्रमुखों के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, रामसागर तालाब के आसपास में पुलिस की निगरानी बढ़ाने तथा शहर से लगे गांव में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, ऑनलाइन सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने  कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि होली में शहर को चार जोन में बांटकर पुलिस की टीम द्वारा  पेट्रोलिंग की जाएगी। इसमें भाटापारा रोड, रिसदा रोड, लवन रोड एवं करही बाजार रोड शामिल है।  


Holi festival will be celebrated with peace and brotherhood

Balodabazar - On 25th March, the festival of Holi will be celebrated with peace and brotherhood in the city. The police will keep a close watch on those riding a bike under the influence of alcohol and those elements who disturb peace and will take strict action against such elements. Regarding maintaining law and order, Collector Shri K. l. As per the instructions of Chauhan, a meeting of the district administration, representatives of political, social, religious organizations and enlightened citizens was held in the meeting room of the Joint District Office on Friday. It was told in the meeting that Holika Dahan program is held publicly in Dussehra ground of Balodabazar. Along with this, Holika Dahan also takes place in the colonies. Additional Collector Shri V.C. While saying that Holi festival should be celebrated with joy and enthusiasm, Ekka said that due to the current election code of conduct being in effect, permission should be taken from the competent authority before organizing any program. Similarly, playing DJ and other sound systems will be banned from 10 pm to 6 am. He expected the district administration to cooperate in maintaining law and order. A day before Holi, the health department and municipal officials were directed to ensure adequate availability of water and 24-hour deployment of medical teams along with ambulances. An appeal was made by the administration that color should not be applied forcefully on anyone. Giving important suggestions, the community leaders asked to increase police patrolling, increase police surveillance around Ramsagar pond, increase police patrolling in the villages adjacent to the city, and ban on online betting and sale of illegal liquor. Additional Superintendent of Police Shri Avinash Singh Thakur said that during Holi, the city will be divided into four zones and patrolled by the police team. This includes Bhatapara Road, Risda Road, Lavan Road and Karhi Bazar Road.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News