![]() |
ऑस्ट्रेलिया से आए हुए मेहमानो का हुआ भव्य स्वागत swagat Aaj Tak 24 News |
चांपा - ईसाफ फाउन्डेशन आरोग्य सखी प्रोजेक्ट के लिए संजय नगर चांपा में एक कार्यक्रम दिनांक 09/03/2024 शनिवार समय 2:30 बजे दोपहर आयोजित किया गया। आरोग्य सखि प्रोजेक्ट पौष्टिक भोजन, संतुलित आहार, स्वच्छता, एनिमिया, मेन्युस्ट्रीयल हार्डलिन और किचन गार्डन के ऊपर कार्य कर रहा है जिसकी जानकारी ईसाफ बैंक से जुडे हुए संजय नगर ग्रुप (B) की महिलाओ को आरोग्य सखी सुश्री निर्मला ओजस्वी के द्वारा दी गई। संजय नगर ग्रुप (B) की महिलाओ को इस प्रोजेक्ट के कार्यों से संबंधित जानकारी देने और ग्रुप के महिलाओ से विचार विमर्श कर उनसे अन्य सुझाव लेने के लिए Opportunity International Australia से श्रीमति जेनिफर, श्रीमति जार्जिया और आरोग्य सखी प्रोजेक्ट केरल से श्रीमति मेरिना जे. पी. ओसाम मैनेजर श्रीमान पुरुषोत्तम कुलदीप और आरोग्य सखी सुत्री निर्मला ओजस्वी मिलने आयीं। ग्रुप लीडर श्रीमति प्रतिमा विश्वकर्मा के साथ श्रीमति लक्ष्मी विश्वकर्मा , श्री मति ज्योति देवांगन, श्रीमति गीता देवांगन, श्रीमति गुंजा देवांगन, श्री मति भगवति देवांगन, श्रीमति श्यामा देवांगन, मीना देवांगन, श्रीमति शांति देवी विश्वकर्मा और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। प्रतिमा विश्वकर्मा लक्ष्मी विश्वकर्मा, ज्योति देवांगन के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से मेहमानों का स्वागत किया और बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत किया और अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी के लिए आरोग्य सखी प्रोजेक्ट के पोषण और साफ सफाई के बारे में पोस्टर भी लगाए गए बच्चों में के द्वारा बेहतरीन पेंटिंग्स भी बनाए गए। श्रीमति प्रतिमा विश्वकर्मा के द्वारा भारत सरकार के द्वारा चलाए गए निःशुल्क टॉयलेट अभियान का मॉडल भी बनाकर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। और इस तरह सफलता के साथ सारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।