विधायक व जिला अध्यक्ष,न,प अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन pujan Aaj Tak 24 News

 

विधायक व जिला अध्यक्ष,न,प अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन pujan Aaj Tak 24 News 

आगर मालवा - मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण व कायाकल्प 2,0 योजना के तहत नगर पालिका द्वारा  नगर के कमलकुंडी गार्डन विकास व सौंदर्यीकरण कार्य , मोतीसागर तलाब का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य डामरीकरण व चौड़ीकरण कार्य आंनद टाकिज से इंदौर कोटा रोड तक व मास्टर कालौनी इंदौर कोटा रोड से राणी सती मंदिर तक और नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड और नाली निर्माण कराया जा रहा है जिसका बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मधु गेहलोत, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष चितामण राठौर, गोविंद सिंह बरखेडी, भेरुसिंह चौहान, जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ओम मालवीय, कैलाश गवली, रामचंद्र कसेरा,अनिल मंडावरा, संतोष गोयल, महेश कुमार मित्तल, अशोक प्रजापत,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह चौहान, हरिनारायण यादव, सुंदर यादव,मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, मनीष सौंलकी, सीएमओ पावन कुमार फुलफकीर, उपयंत्री मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे। नगर पालिका द्वारा करवाया जा रहा है।जिसकी लागत 5 करोड 36 लाख है। और डामरीकरण व चौड़ीकरण कार्य की लागत 2 करोड़ 28 लाख रुपए है। नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल सहित वार्ड पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की नितियों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की भरमार हो रही है। विकास में कोई कमी नही आयेगी। अब यह त्रिबल इजंन की सरकार हो गई। विधायक मधु गेहलोत ने कहा कि  हमारे क्षैत्र में अब रेल का सर्वे भी शुरू हो गया है। और में और भाजपा की टीम मिलकर क्षैत्र में उघोग, शिक्षा, तलाब का सौंदर्यीकरण और विकास होगा। इस अवसर पर अजय जैन,सुधीर जैन,रऊफ मुल्तानी,भुरु टांक, शब्बीर पटेल के अलावा भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासियों उपस्थित थे। संचालन मंयक राजपूत ने किया व आभार जगदीश गवली ने माना। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post