नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ subharambha Aaj Tak 24 News |
सीहोर - प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा ने इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया । प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन सीहोर एवं तहसील न्यायालय आष्टा, भैरूंदा, बुदनी एवं इछावर में भी किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित एवं प्रिलिटिगेशन समझोता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा । इसके के लिए जिले में 21 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
Tags
Sihor