![]() |
युवा पत्रकार संगठन के द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया gaya Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - युवा पत्रकार संगठन द्वारा महाशिवरात्रि के महापर्व पर खजरी रोड खजरी आश्रम के सामने देवों के देव महादेव के मंदिर पर विशाल फलाहारी भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे की विशेषता यह रही शहर में अनेक जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है यह भंडारा शहर से बाहर खजरी रोड आउटसाइड में किया गया इसमें काफी भीड़ देखी गई महाशिवरात्रि के दिन कई भक्तों के उपवास रहते हैं इसलिए भक्तों के उपवास अनुसार फलाहारी साबुदाना, फलाहारी केले एवं अंगूर एवं मही का वितरण किया गया इस मौके पर युवा पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे द्वारा अयोजन किया गया था एवं युवा पत्रकार संगठन के पदाधिकारी प्रदेश सचिव जितेंद्र अलबेला, जिला सह सचिव रवि बेलवंशी , जिला उपाध्यक्ष राजा मंसूरी , राहुल नागवंशी, एवं संगठन के सदस्य आमजन सभी मौजूद रहे कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा की एवं आनंद उठाया।