.
|
कलेक्टर ने शतप्रतिशत मतदान के लिए दिलाया शपथ sapath Aaj Tak 24 News |
बलौदाबाजार - आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप के तहत कैंडल लाइटिंग व हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री के. एल. चौहान ने किया। बलौदाबाजार स्थित नगर भवन मे 100 प्रतिशत वोट थीम पर बने आकर्षक रंगोली में कलेक्टर श्री चौहान ने कैंडल जलाया व सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल , उपसंचालक पंचायत श्री सुरेश कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई जिसमें कलेक्टर श्री के एल चौहान, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किया। कलेक्टर श्री चौहान ने शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए एनआरएलएम के साथ एनयूएलएम के टीम को भी शामिल करने कहा। इसके साथ ही स्वीप के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैली का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।
Collector administered oath for 100% voting.
Balodabazar - Candle lighting and signature campaign under the sweep to make voters aware for 100 percent voting in the upcoming Lok Sabha elections 2024 was started on Tuesday by District Election Officer and Collector Shri K. l. Chauhan did it. Collector Shri Chauhan lit a candle in the attractive rangoli made on the theme of 100 percent vote in Nagar Bhawan located in Balodabazar and also took a selfie at the selfie point. Along with this, he also administered oath to the officers and employees present for 100% voting. On this occasion, CEO District Panchayat Ms. Divya Aggarwal, Deputy Director Panchayat Mr. Suresh Kanwar and other officials were present.
Under the voter awareness campaign, signature campaign was also started in which Collector Mr. KL Chauhan, CEO District Panchayat Ms. Divya Aggarwal and the present officers and employees signed. Collector Shri Chauhan asked to involve the team of NULM along with NRLM for voter awareness in urban areas. Along with this, instructions were given to organize voter awareness programs every day in rural and urban areas under SVEEP. Along with this, instructions were also given to organize Rangoli competition, essay competition and rally.