कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 News 

कवर्धा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर शत-प्रतिशत मतदान कराने का आव्हान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करे की वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। लोगों को बताएं कि लोकतंत्र में हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना वोट जरूर दें। खासकर युवाओं को प्रेरित करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम प्रभावशील हो गया है। लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव के लिए 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। जिले के सभी नगरी निकाय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि देश का गर्व चुनाव का पर्व को यथार्थ करने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि शहर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं आज से घर-घर जाकर शहर वासियों को मतदान के लिए जागरूक करे जिससे की ज़िले में शत प्रतिशत मतदान हो सके। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी सहित स्वीप टीम एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति थे।



Collector and District Election Officer administered the oath

Kawardha - Collector and District Election Officer Mr. Janmejay Mahobe today administered the voter awareness oath to Anganwadi workers and assistants in the district office premises and called upon them to conduct 100 percent voting. Collector and District Election Officer Shri Mahobe said that all Anganwadi workers and assistants should go door to door to make people aware that they must exercise their franchise. Tell people that in a democracy it is the responsibility of all of us to exercise our franchise and cast our vote. Especially asked to inspire the youth. The Collector said that the program for Lok Sabha elections 2024 has become effective. Voting for Rajnandgaon Lok Sabha constituency will be held on Friday, April 26, 2024. It was said that continuous efforts should be made to make people aware in all the urban body areas and rural areas of the district. Mr. Sandeep Kumar Aggarwal, Nodal Officer of Voter Awareness Program (Sweep) and Chief Executive Officer of District Panchayat, said that to make the election festival a reality with pride of the country, it is the responsibility of all of us to exercise our franchise and also encourage others to vote. Inspire for this. He told that the Anganwadi workers and assistants of the city should go from door to door from today onwards to make the city residents aware about voting so that 100 percent voting can be done in the district. On the occasion of voter awareness program, Additional Collector Mr. Avinash Bhoi, Deputy District Election Officer Mrs. Geeta Raist, Deputy Director Panchayat Mr. Raj Tiwari along with sweep team and a large number of Anganwadi worker assistants and departmental officers and employees were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News