लोकतंत्र की मजबूती के लिए दिलाई गई मतदान करने की शपथ sapath Aaj Tak 24 News

 

लोकतंत्र की मजबूती के लिए दिलाई गई मतदान करने की शपथ sapath Aaj Tak 24 News 

ग्वालियर - ले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकालकर सभी से लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही स्थानीय निवासियों को 7 मई  के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्रमांक-1 से प्राप्त जानकारी के अनुसार हजीरा चौराह से काँच मिल पार्क तक रैली निकाली गई।  रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं सहित जागरूक महिलाएँ मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित नारों से लिखीं तख्तियाँ लेकर आगे बढ़ीं और सभी से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। “ सच्चा योग्य इंसान चुनो अपने मत से आप चुनो”, “अंतर्मन से देना वोट बदले में नहीं लेना नोट”, “भारत देश महान है करते सब मतदान हैं”, “उम्र 18 पूरी है वोट डालना जरूरी है”, “प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं”, “ईवीएम से देंगे वोट कहते हैं डंके की चोट” और “आओ मिलकर अलख जगाएँ शत-प्रतिशत मतदान कराएँ” तख्तियों पर इत्यादि नारे लिखे हुए थे। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान करने की अपील की भी रैली के माध्यम से की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री डी एस जादौन ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास डॉ. मनोज कुमार गुप्ता व श्री राघवेन्द्र धाकड़ सहित आंगनबाडी की पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता व सहायिकाएँ  शामिल हुईं।


Pledge taken to vote to strengthen democracy

Gwalior - With the aim of increasing the voting percentage, a voter awareness campaign is being run under a well-organized voter education and voter participation (SWEEP). In this series, on Tuesday, women took out awareness rallies in various settlements of Assembly Constituency 15-Gwalior of the district and called upon everyone to vote during the Lok Sabha elections. Besides, an oath was also administered to the local residents to vote compulsorily on 7th May. According to the information received from Child Development Project Officer, Urban Number-1, a rally was taken out from Hazira Square to Kanch Mill Park on Tuesday. , Conscious women including Anganwadi workers and assistants, who participated in the rally, moved forward carrying placards written with slogans focused on voter awareness and called upon everyone to vote fearlessly. “Choose a truly capable person, choose yourself with your vote”, “Vote with conscience, do not take notes in return”, “India is a great country, everyone is voting”, “It is necessary to vote after completing 18 years”, “Relationship with democracy. Slogans like “We are the voters of India”, “We will vote with EVMs, it is called Danke ki Chot” and “Come together, let us raise the lights and get 100 per cent voting” etc. were written on the placards. An appeal to everyone to vote was also made through the rally to strengthen democracy. District Program Officer Women and Child Development Shri DS Jadaun administered the oath to everyone to vote. Anganwadi supervisors, workers and assistants including Project Officer Women and Child Development Dr. Manoj Kumar Gupta and Mr. Raghavendra Dhakad participated in the program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News