आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने ली मतदान की शपथ sapath Aaj Tak 24 News


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने ली मतदान की शपथ sapath Aaj Tak 24 News 

कांकेर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर तथा स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल (सीईओ जिला पंचायत) के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम हाटकर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।  इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय बालिका छात्रावास में मतदान के महत्व पर आधारित चित्रकला प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें अनेक ऐसे युवक-युवती सम्मिलित हुए, जो लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post