10 लाख रुपए से अधिक के संदिग्ध लेनदेन की दें जानकारी बैंकर्स bankarsh Aaj Tak 24 News


10 लाख रुपए से अधिक के संदिग्ध लेनदेन की दें जानकारी बैंकर्स bankarsh Aaj Tak 24 News 

कोण्डागांव -  खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत की बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने दस लाख रुपए से अधिक के संदग्धि लेनदेन की जानकारी नियमित रुप से प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिए सभी संदग्धि लेनदेन पर नजर रखी जा रही है, जिससे कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल का उपयोग न कर सके।उन्होंने इस दौरान कहा कि यदि कोई व्यक्ति विभिन्न खातों मंे एक साथ राशि जमा करता है, तो उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा राशि के परिवहन हेतु निर्धारित वाहन का उपयोग करने के साथ ही परिवहन हेतु अधिकृत व्यक्ति को प्राधिकार पत्र जारी करने के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय को भी सूचित किया जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अजय उरांव, आयकर अधिकारी श्री राजेश सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कृष्णा सिंकु सहित बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

 

Bankers should inform about suspicious transactions of more than Rs 10 lakh

Kondagaon - A meeting of bank branch managers of Collector and District Election Officer Shri Kunal Dudawat was organized by the Food Department on Wednesday. In the meeting, Collector Shri Dudawat gave instructions to regularly provide information about suspicious transactions worth more than Rs 10 lakh. He said that the Election Commission is keeping an eye on all suspicious transactions for free, fair and transparent elections, so that no candidate can use money power to influence the voters. If someone deposits money in the accounts together, please provide that information also. He said that along with using the designated vehicle for transportation of funds, the banks should also issue authorization letter to the authorized person for transportation and also inform the District Election Office. Joint Collector Mr. Ajay Oraon, Income Tax Officer Mr. Rajesh Singh, Leading Bank Manager Mr. Krishna Sinku and bank managers were present in the meeting.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News