कमिश्नर ने मतदान केन्द्र एवं ईव्हीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News

 

कमिश्नर ने मतदान केन्द्र एवं ईव्हीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News

बीजापुर - एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपादित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला धनोरा का औचक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी एवं सचिव से आवश्यक जानकारी ली जिसमे विगत विधानसभा में 61.9 प्रतिशत मतदान होने की बात बीएलओ द्वारा बताई गई कमिश्नर श्री धावड़े ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियाान चलाने के निर्देश दिए। वहीं मतदाता सूची में नए नाम 59 जोड़े जाने एवं 14 नाम विलोपन की जानकारी बीएलओ द्वारा दी गई है।



Bastar Commissioner Shri Shyam Dhavde inspected the polling station and EVM warehouse.
Bijapur - Bastar Commissioner Mr. Shyam Dhavde, who arrived on a one-day stay, gave necessary guidelines for successfully conducting the election work of Lok Sabha Elections 2024. Necessary guidance was also given to ensure peaceful voting process in the district. During this, a surprise inspection of polling station number 108 Primary School Dhanora was conducted and necessary information was taken from the BLO, Patwari and Secretary present on the spot, in which the BLO informed that there was 61.9 percent voting in the last assembly. Commissioner Mr. Dhawade made efforts to increase the percentage of voting extensively. Gave instructions to run voter awareness campaign. The BLO has given information about addition of 59 new names and deletion of 14 names in the voter list.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News