आंगनबाडी केन्द्रो से मतदाता जागरूकता का संदेश sandesh Aaj Tak 24 News

 

आंगनबाडी केन्द्रो से मतदाता जागरूकता का संदेश sandesh Aaj Tak 24 News 

विदिशा - लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्वि हो इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम हर स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र में हर रोज कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। विदिशा शहर की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 34/74 पर बुधवार को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। केन्द्र की सहायिका एवं कार्यकर्ता के द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्र की किशोरी बालिकाओं और महिलाओं ने हाथो में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें मतदान की महत्वता और उपयोगिता से अवगत कराया। वही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि मतदान स्वंय करेंगे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देंगे।


Voter awareness message from Anganwadi centers

Vidisha - Public awareness programs are being organized at every level to ensure an expected increase in the voting percentage of women voters in the district under the Lok Sabha General Elections 2024. Especially through the Women and Child Development Department, women voters are being motivated to vote by organizing programs every day in every Anganwadi center of the district. Voter awareness program was organized under sweep activities on Wednesday at Anganwadi center number 34/74 of Vidisha city. To make women voters aware, the center's assistants and workers organized a henna competition on the hands of teenage girls and women of the area and made them aware of the importance and usefulness of voting. He was given a pledge that he would vote himself and give similar inspiration to others.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News