ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा, कोण्डामौसम सहित ग्राम पंचायत तारलागुड़ा में रेत खदान संचालित sanchalit Aaj Tak 24 News
bySachin-
0
ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा, कोण्डामौसम सहित ग्राम पंचायत तारलागुड़ा में रेत खदान संचालित sanchalit Aaj Tak 24 News
बीजापुर - छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय अनुसूचित क्षेत्र हेतु नियम 2023 के तहत ग्राम पंचायत के द्वारा रेत खदान का संचालन किये जाने का प्रावधान है। नियमानुसार जिला बीजापुर में 07 ग्रामों में संबंधित ग्राम पंचायत को रेत उत्खनन पट्टा स्वीकृति हेतु आशय पत्र जारी किया गया था। जिसमें से ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा, कोण्डामौसम एवं ग्राम पंचायत तारलागुड़ा में 04 रेत खदानों को पर्यावरणीय स्वीकृति, जल वायु समिति प्राप्त होने के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत के पक्ष में रेत उत्खनन पट्टा स्वीकृत कर अनुबंध किया गया है। वर्तमान में ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा एवं कोण्डामौसम में रेत खदान संचालित है। रेत खदानों से जिला बीजापुर की आम जनता को नियमानुसार उचित दर पर खनिज रेत प्राप्त होगी।