![]() |
स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 News |
बीजापुर - लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिले में मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा 2023 में 48.37 रहा है जो कि 50 प्रतिशत से कम है मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। स्वीप कार्य योजना में विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने की आवश्यकता है। इस हेतु मतदाताओं में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दिवस में मतदान केन्द्र में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पहुंचाने हेतु सहयोग करने, स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की सेवाये लेने, छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण एवं तैयार करने, मतदान केन्द्रों में तैनात किये जाने वाले एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं की सूची पहले से तैयार करने सहित मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु स्वीप कार्ययोजना तैयार कर लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु समस्त स्काउट गाइड एवं एनएसएस के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया।