इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न sampann Aajtak24 News

 

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न sampann Aajtak24 News

पन्ना - लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी व्हीसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। यह रेंडमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न कराई गई। शुरूआत में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार रेण्डमाइजेशन की सूची उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इसके उपरांत राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा ईव्हीएम वेयरहाउस पहुंचकर रेण्डमाईजेशन के बाद संपादित की जाने वाली प्रक्रिया का अवलोकन भी किया गया।


First randomization of electronic voting machine completed
Panna - Under the Lok Sabha Elections 2024, the first randomization of the electronic voting machine was completed today in the NIC VHC room of the Collector's office. This randomization was done in the presence of representatives of political parties, Collector and District Election Officer Suresh Kumar, Additional Collector and Deputy District Election Officer Nilambar Mishra. The process of randomization was done online through the portal of Election Commission of India. In the beginning, detailed information about the entire process was given by the Collector and District Election Officer. After randomization, the assembly wise randomization list was provided to all the representatives present. After this, representatives of political parties reached the EVM warehouse and observed the process to be carried out after randomization.

Post a Comment

Previous Post Next Post