मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप कोर समिति की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News


मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप कोर समिति की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News 

मुंगेली - मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने उन्होंने स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्यों को अपने-अपने कार्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप कोर कमेटी का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। साथ ही नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष के युवाओं का पंजीकरण करना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है। लोकसभा निर्वाचन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत होली मिलन समारोह, स्वीप प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदायों व पीवीटीजी समुदायों के लिए कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जिला स्तरीय किसान ट्रैक्टर रैली, पुलिस लाईन में कार्यक्रम एवं स्कूटी रैली, साड़ीथोन, पौधा वितरण कार्यक्रम, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में नए मतदाताआंे का सम्मान तथा हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। 



Sweep core committee meeting concluded to make voters aware

Mungeli - To make voters aware, under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Rahul Dev, District Panchayat Chief Executive Officer and Sweep Nodal Officer Mr. Prabhakar Pandey today held a meeting of the members of the District Level Sweep Core Committee in the Maniyari meeting room at the District Collectorate. In the meeting, he instructed all the members of the Sweep Core Committee to discharge their duties seriously. He said that the main objective of the Sweep Core Committee is to make voters aware and motivate them for 100 percent voting. Besides, ensuring ethical and quality voter participation, registration of young voters, especially those aged 18 to 19 years, 100% registration of disabled and elderly voters and ensuring participation in the voting process, etc. are included. Various awareness programs will be organized for voters under the SVEEP program in the Lok Sabha elections. Officials of the concerned department have been given the responsibility for the program. Under this, Holi Milan Ceremony, Sweep Premier League Cricket Tournament, programs for disabled people, third gender communities and PVTG communities, free health camps organized by the Health Department, district level farmer tractor rally, programs in police lines and scooter rally, sareeathon, sapling distribution. Voters will be made aware for 100% voting by organizing programmes, felicitation of new voters in schools and colleges and signature campaigns etc.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News