कलेक्टर ने किया सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान samman Aaj Tak 24 News



कलेक्टर ने किया सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान samman Aaj Tak 24 News 

कोरिया - विगत दिनों में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा श्रीफल एवं शाल देकर सम्मान किया गया। बता दें जल संसाधन विभाग में पदस्थ सुनील कुमार धमीजा, शिक्षा विभाग में पदस्थ सुरेन्द्रनाथ तिवारी, कृषि विभाग से राम नरेश, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आशीष कुमार, आदिवासी विकास विभाग से श्री कुशल नंद, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा पशु चिकित्सा विभाग से श्री शिवप्रसाद 29 फरवरी को अपनी अर्धवार्षिकी पूरे किए। कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रधान पाठक सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं भृतय राम नरेष को पेंषन स्वीकृति पेपर देते हुए कहा कि आप सब सुखद, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिस तत्परता और परिश्रम से अपने विभागों में सेवा दी है, आने वाले पीढ़ियों के लिए एक सीख होगी। बता दें जिला प्रषासन द्वारा तैयार की गई ‘धन्यवाद’ पोर्टल के माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों की पेंषन प्रकरण का निपटारा सेवानिवृत्त होने के तीन माह पूर्व कर ली जाती है कि ताकि सेवानिवृत्त के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम, जिला कोषालय अधिकारी पी.एस परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News