राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन rendmaijetion Aajtak24 News



राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन rendmaijetion Aajtak24 News 

कांकेर - लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत् आगामी 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसके लिए आज जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के मतदान केन्द्रों में भेजे जाने वाली ईव्हीएम मशीनों के प्रथम चरण का रैण्डमाइजेशन जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रैण्डमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 727 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से वोटिंग हेतु रैण्डमाइजेशन किया गया। इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 में 221 मतदान केन्द्र, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 में 266 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 में 240 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। आज सुबह 11 बजे  ईव्हीएम मशीनों का किए गए रैण्डमाइजेशन के उपरांत अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 271-271 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट और 346 व्हीव्हीपैट का रैण्डमाइज हुआ। इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु 327-327 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 417 व्हीव्हीपैट और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 295-295 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट के अलावा 376 व्हीव्हीपैट मशीनों का रैण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कांकेर श्री अरूण वर्मा एवं ईव्हीएम के नोडल अधिकारी सुश्री आस्था बोरकर उपस्थित थीं।



 The first randomization of EVM machines took place in the presence of representatives of political parties.

Kanker - Voting will be held on 26th April under the Lok Sabha General Election-2024. For this, today the first phase of randomization of EVM machines to be sent to the polling stations of the three assembly constituencies Antagarh, Bhanupratappur and Kanker located in the district was completed in the meeting room of the district office. During this, the work of randomization was completed by Collector and District Election Officer Shri Abhijeet Singh in the presence of representatives of various political parties. It is noteworthy that randomization for voting was done through EVM machines in all 727 polling stations of the three assembly constituencies of the district. Of these, 221 polling stations have been established in Antagarh assembly constituency number-79, 266 in Bhanupratappur assembly constituency number-80 and 240 polling stations have been established in Kanker assembly constituency number-81. After the randomization of EVM machines at 11 am today, 271-271 control and ballot units and 346 VVPATs were randomized for Antagarh assembly constituency. Similarly, randomization of 327-327 control and ballot units and 417 VVPAT machines for Bhanupratappur assembly constituency and 295-295 control and ballot units for Kanker assembly constituency and 376 VVPAT machines was completed in the presence of representatives of political parties. On this occasion, Additional Collector Shri S. Ahirwar, Assistant Collector Mr. Prakhar Chandrakar, Deputy District Election Officer Mr. Ashok Marable, Assistant Returning Officer Kanker Mr. Arun Verma and EVM Nodal Officer Ms. Aastha Borkar were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News