भाजपा में हर दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का दामन थामा जा रहा raha Aaj Tak 24 News

 

भाजपा में हर दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का दामन थामा जा रहा raha Aaj Tak 24 News 


छिंदवाड़ा - आखिर में नही रुक रहा पलायन कांग्रेस छोड़ भाजपा में हर दिन सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा का दामन थामा जा रहा है जहां तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गी जी छिंदवाड़ा पूजा लॉन के कार्यकर्ता सम्मेलन पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ से मात्र 370 वोट को बढ़ाने का मंत्र दिया और कहा गया कि इस बार छिंदवाड़ा से पाँच लाख वोटों से भी ज्यादा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को छिंदवाड़ा में कमल खिलाकर भारी मतों से विजयी बनाकर संसद तक भेजना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्राम पंचायत मोठार के युवा नेता दीपक बेलवंशी जी एवम वार्ड नंबर 39 के युवा नेताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है जिसमें मुख्य रूप से युवा नेता यश पैठने,मिलन परिहार,दीपक बेलवंशी,मोहित,नीलेश साहू,अंशुल यादव,सुरेंद्र नागवंशी,अथर्व सावले,सूरज नायक,जितेंद्र जवारे,रूपेश साहू,रामभरोष बेलवंशी और साथ ही वार्ड नंबर 1 काराबोह वह की पार्षद रोशनी सल्लामे पति बबलू सल्लामे अपने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्तकार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा के नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष सदस्यता ग्रहण किया और इस बार लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को छिंदवाड़ा से 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से विजयी बनाकर संसद तक भेजने का संकल्प लिया।




Every day Congress workers are joining BJP, Raha Aaj Tak 24 News

Chhindwara - Migration is not stopping in the end. Every day hundreds of Congress workers are leaving Congress and joining BJP. Urban Administration Minister, Honorable Kailash Vijayvargi, who reached Chhindwara on a three-day stay, reached the workers conference of Chhindwara Pooja Lawn and met the workers. Mantra was given to increase only 370 votes from their respective booths and it was said that this time BJP candidate from Chhindwara with more than five lakh votes, Vivek Bunty Sahu, has to be made victorious with huge votes by blooming lotus in Chhindwara and send him to the Parliament. In the workers' conference, the youth leader of Gram Panchayat Mothar, Deepak Belvanshi ji and the youth leaders of Ward No. 39 have left Congress and joined BJP, mainly youth leaders Yash Paithne, Milan Parihar, Deepak Belvanshi, Mohit, Nilesh Sahu, Anshul Yadav, Surendra Nagvanshi, Atharva Savle, Suraj Nayak, Jitendra Jaware, Rupesh Sahu, Rambharosh Belvanshi as well as Ward No. 1 Karaboh councilor Roshni Sallame, husband Bablu Sallame along with dozens of Congress workers left the Congress in front of BJP's Urban Administration Minister Honorable Kailash Vijayvargiya. Took membership and this time resolved to send Lok Sabha candidate Vivek Bunty Sahu to Parliament by making him victorious from Chhindwara by more than 5 lakh votes.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News