रंगोली बनाकर और मेंहदी लगाकर किया मतदान के लिये प्रेरित prerit Aajtak24 News

 

रंगोली बनाकर और मेंहदी लगाकर किया मतदान के लिये प्रेरित prerit Aajtak24 News 

हरदा - लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सिराली में फाग गीतों के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया। खिरकिया के आंगनवाड़ी केन्द्र 35 में मेंहदी व ग्राम पिपल्या भारत में रंगोली तथा शपथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। इसी प्रकार खिरकिया के वार्ड 7 व 8 में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु रंगोली व मेंहदी का आयोजन किया गया तथा उपस्थित महिला मतदाताओं को 26 अप्रैल को मतदान करने के लिये शपथ दिलाई गई। श्री त्रिपाठी ने बताया कि टिमरनी के वार्ड क्रमांक 3 में मतदाता जागरूकता रैली निकली गयी तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। ग्राम कड़ोला उबारी व रेलवा के आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने की शपथ दिलाई। धनपाड़ा, राजाबरारी, लहाड़पुर, मगरधा, भायली, रामटेक रैयत, जूनापानी भंवरदी, सांवलखेड़ा, चिकलपाट, रूनझुन, नजरपुरा, दीपगांव व मोरतलाई में महिलाओं की मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों में रंगोली बनाकर और मेंहदी लगाकर महिलाओं ने मतदान की अपील की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।


Inspired to vote by making rangoli and applying henna

Harda - Voting for Lok Sabha elections will be held in Harda district on 26th April. In view of the Lok Sabha elections, under the direction of Collector and District Election Officer Shri Aditya Singh, various activities are being organized from village to city to make voters aware about voting in the district. Participation of every section of the society is being ensured in these activities. District Program Officer Women and Child Development and Assistant Nodal Officer of SVEEP Mr. Sanjay Tripathi said that under the SVEEP activity on Wednesday, women voters were made aware through Phag songs in Sirali. In Anganwadi Center 35 of Khirkiya, voters were motivated to vote through henna and rangoli and oath in village Pipalya, India. Similarly, in Ward 7 and 8 of Khirkiya, Rangoli and Mehndi were organized to motivate the voters to vote and the women voters present were administered oath to vote on 26th April. Shri Tripathi said that a voter awareness rally was taken out in Ward No. 3 of Timarni and the voters were administered the oath of voting. Pregnant and lactating women coming to the Anganwadi center of village Kadola Ubari and Railwa were administered the oath to vote for the Lok Sabha elections on 26th April. Voter awareness rallies of women were organized in Dhanpada, Rajabari, Lahadpur, Magardha, Bhayli, Ramtek Raiyat, Junapani Bhanwardi, Sanwalkheda, Chikalpat, Runjhun, Nazarpura, Deepgaon and Moratlai. Women appealed to vote by making rangoli and applying henna in Anganwadi centres. During this, the oath of voting was also administered to the women present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News