![]() |
कलेक्टर ने वर्चुअली रूप से राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली बैठक bhaithak Aajtak24 News |
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारो गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, रामनवमी के दौरान जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें इसके लिए राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी बैठक आयोजित कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आदर्श आचार संहिता के दौरान छोटी सी छोटी सूचना को गंभीरता ले और जरूरत होने पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को सी-विजिल एप के बारे में जागरूक करें और मोबाइल पर डाउनलोड कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 122 अंतर्गत अंतरिम प्रकरण के आदेश, एमसीसी, तमीली के शेष प्रकरण व अन्य प्रकरणों की समीक्षा थानेवार की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थें।
Collector took virtual meeting of revenue and police officers
Shahdol - Collector and District Election Officer Shri Tarun Bhatnagar held a meeting of revenue and police officers through video conferencing keeping in view the Lok Sabha elections 2024. In the meeting, the Collector instructed the officials to organize a meeting with Revenue Officers and Police Officers to ensure strict adherence to the Model Code of Conduct in the district during the upcoming festivals of Good Friday, Eid-ul-Fitr, Ram Navami. He said that the officers should take the smallest information seriously during the Model Code of Conduct and ensure to take immediate action if needed. He said that people should be made aware about C-Vigil app and download it on mobile. Collector and District Election Officer Mr. Tarun Bhatnagar and Superintendent of Police Mr. Kumar Prateek reviewed the orders of interim case under 122, remaining cases of MCC, Tamili and other cases, police station wise, through video conferencing. Revenue officers and police officers were present through video conferencing.