राज्य स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में जिले की छात्रा बनी विजेता vijita Aaj Tak 24 News

 

राज्य स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में जिले की छात्रा बनी विजेता vijita Aaj Tak 24 News 


बलरामपुर - शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासकीय नवीन सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्याालय पुरानी बस्ती रायपुर में स्पीड रीडिंग पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। राज्य स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में बलरामपुर जिले की प्रतिभागी कुमारी सरावनी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता 2023-24 में इस बार भी विकासखंड कुसमी के ग्रामीण अंचल के प्राथमिक स्कूल फुतूरटोली की पांचवी की छात्रा कुमारी सरावनी ने राज्य में पुनः अपना परचम लहराते हुए जिले को प्रथम स्थान दिला कर स्पीड रीडिंग के क्षेत्र में गौरवान्वित किया। पूर्व में भी बलरामपुर जिले से ही 2022-23 में कुमारी माधुरी पटेल ने पूर्व माध्यमिक स्तर पर अपना प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर चुकी है। कुमारी सरावनी का संकुल स्तर एवं विकासखंड स्तर में चयन के पश्चात् विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कुमारी सरावनी को चयन कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भेजा गया जहां पर सरावनी ने इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त की। ऐसी उपलब्धियों से जिले के अन्य छात्राओं को भी इस प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लेने प्रेरित करती है। इसके  लिए सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post