|
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने माधव अंधाश्रम का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
ग्वालियर - कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार की देर शाम माधव अंधाश्रम पहुँचकर निरीक्षण किया और शिक्षाकों व विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने अंधाश्रम में रहने वाले बच्चों के लिये सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट रखकर बच्चों को संगीत की शिक्षा देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने माधव अंधाश्रम के प्राचार्य से भी चर्चा की और आश्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों से कहा है कि आश्रम में ओपन जिम भी रखी जाए, ताकि बच्चे शारीरिक व्यायाम भी कर सकें। इसके साथ ही आश्रम के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बच्चों को उपलब्ध कराने वाले भोजन के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही आश्रम में जो छोटे-मोटे मरम्मत के कार्य हैं उसके लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
Collector Mrs. Chauhan inspected Madhav Andhashram
Gwalior - Collector Mrs. Ruchika Chauhan reached Madhav Andhashram late on Wednesday evening and inspected it and discussed with teachers and students. He gave instructions to make the best possible arrangements for the children living in Andashram. Along with this, instructions were also given to give music education to children by keeping musical instruments. Collector Mrs. Chauhan also discussed with the Principal of Madhav Andashram and took information regarding the arrangements of the Ashram. He has asked the officials of the Social Justice Department to keep an open gym in the ashram so that the children can also do physical exercise. Along with this, instructions were also given to submit a detailed report regarding the ashram. The Collector also took information regarding the food provided to the children and directed that food should be provided to the children with full quality. Along with this, instructions were given to prepare proposals for minor repair work in the ashram.