जिले में आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां gatividhiya Aajtak24 News

 


जिले में आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां gatividhiya Aajtak24 News 

रायसेन - लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली, चित्रकला, रंगोली, पोस्टर, मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है। स्वीप प्लान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में जाकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन मतदान दिवस 07 मई को मतदान केन्द्र जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार मण्डीदीप में नगर पालिका परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली, मेहंदी सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बुधवार को औबेदुल्लागंज में भी नगर परिषद अमले द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को 07 मई 2024 को मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।


Voter awareness activities being organized in the district
Raisen - Voter awareness activities are being organized in the entire district under the sweep plan as per the instructions of Collector and District Election Officer Mr. Arvind Dubey for maximum voting in the district in the Lok Sabha General Election-2024. In voter awareness activities in the rural and urban areas of the district, the message of maximum voting in the Lok Sabha general elections is being given through rallies, painting, rangoli, posters, human chains etc. Under the sweep plan, on Wednesday, Municipal Council officials and employees went to various wards of the city and motivated the voters to go to the polling booth on May 7, the Lok Sabha election polling day. Similarly, in Mandideep, the Municipal Council motivated the voters to vote through rangoli, mehndi and other activities on the topic of voter awareness. On Wednesday, in Obedullaganj also, the Municipal Council staff organized a voter awareness rally in various wards of the city and motivated the voters to go to the polling station on 07 May 2024 and exercise their franchise.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News