कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News 

गुना - कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय स्थित विभिन्‍न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने आज खाद्य विभाग, भू-अभिलेख, आदिम जाति कल्‍याण विभाग, स्‍थानीय निर्वाचन, निर्वाचन सामग्री कक्ष, आवक-जावक शाखा, जिला शहरी अभिकरण कार्यालय, श्रम विभाग, जनसंपर्क आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्‍यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने कलेक्‍ट्रेट भवन में स्‍थापित सभी विभागों की  साफ-सफाई, बैठक व्‍यवस्‍था, अभिलेखों के रख-रखाव आदि का अवलोकन कर आवश्‍यक जानकारी ली एवं व्‍यवस्‍था और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री केके गौर, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री महेश कुमार बमन्‍हा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अमित सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मंजूषा सोनी, सहायक संचालक जिला जनसंपर्क सुश्री सोनिया परिहार सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post