शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की टीम करेगी कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 News


शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की टीम करेगी कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 News 

शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही करने के लिए कहा है। दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं (151, 107, 116, 109, 110, 145 एवं 147 आदि) के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करना तथा जो व्यक्ति लोक प्रशांति भंग कर सकते है उनके विरूद्ध वाउण्ड ओवर की कार्यवाही की जाएगी। सभी न्यायालयों द्वारा जारी वारण्टों की शीघ्र अतिशीघ्र तामील कराना। अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद आदि बनाने या रखने वाले व्यक्तियों अथवा परिसरों की जानकारी एकत्रित करके उनके विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करना। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान करके सूची निर्वाचन कार्यालय में भिजवाना। वाहनों की प्रभावी चेकिंग व्यवस्था कराना ताकि वाहनों के द्वारा अवैध शस्त्रों एवं संदिग्ध व्यक्तियों का आवागमन न हो सके। सम्पति विरूपण एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना। जिले के सभी शस्त्र लायसेंस संबंधित थानों में जमा कराना सुनिश्चित करना। जमानत पर छूटे व्यक्तियों एवं हिस्ट्री शीटर बदमाशों की निगरानी एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करना। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध निवार्चन अपराध पूर्व में कायम हुये हो उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करना। सभी मोबाइल टीम, स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ते आदि को तत्काल सक्रिय कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए। उक्त दलों को पुलिस बल भी उपलब्ध करायें। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये पुलिस डिप्लायमेंट प्लॉन के अनुसार सभी नाकों पर चेकिंग की कार्यवाही प्रारंभ कराए। सम्पत्ति विरूपण, सभा जुलूस आदि के लिए जारी निर्देशों का पालन कराना। प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी और कार्यवाही की जाएगी।


Police team will take action to maintain peace and law and order

Shivpuri - With the announcement of Lok Sabha Elections 2024 by the Election Commission of India, the Model Code of Conduct has come into force. Collector and District Magistrate Ravindra Kumar Chaudhary has asked Superintendent of Police Shivpuri to take action to maintain peace and law and order. Effective action will be taken under various restrictive sections of the Code of Criminal Procedure 1973 (151, 107, 116, 109, 110, 145 and 147 etc.) and wound-over action will be taken against those who can disturb public peace. To get the warrants issued by all the courts expeditiously executed. Taking effective legal action against persons or premises manufacturing or possessing illegal arms and ammunition etc. by collecting information. Identifying critical polling stations and sending the list to the election office. Making arrangements for effective checking of vehicles so that illegal weapons and suspicious persons cannot be transported through vehicles. To ensure effective implementation of the Property Defacement and Noise Control Act. To ensure submission of all the arms licenses of the district in the concerned police stations. To monitor the persons released on bail and history sheeter criminals and take action against them. Taking appropriate action against those persons against whom election crimes have been committed in the past. All mobile teams, static surveillance teams, flying squads etc. should be immediately activated and directed to take action. Police forces should also be provided to the said parties. According to the police deployment plan for the assembly elections 2023, the process of checking should be started at all the checkpoints. To follow the instructions issued for property defacement, meeting procession etc. Joint monitoring and action will be taken by the administration and police team.

 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News