संभागायुक्त ने निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल, अनुवीक्षण कक्ष का निरीक्षण किया kiya Aaj Tak 24 News

 

संभागायुक्त ने निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल, अनुवीक्षण कक्ष का निरीक्षण किया kiya Aaj Tak 24 News 

बेमेतरा - बेमेतरा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन - 2024 की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया और तेज कर दी है। संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने आज दोपहर जिला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए स्थापित कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संभागायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से बात की। उन्होंने मीडिया पंजी आदि का अवलोकन किया। उन्होंने खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी सतर्कता से करने को कहा।  कलेक्टर श्री रणबीर  शर्मा ने बताया कि अधिकारी -कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगायी गईं। प्रिंट मीडिया इकाई दैनिक एवं सांध्य संस्करण के समाचार पत्रों का अनुवीक्षण कर पेड-न्यूज से संबंधित समाचारों की छटनीं करती है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल में प्रसारित किए जाने वाले समाचारों को चिह्नांकित करने का काम करती है। संदिग्ध पेड न्यूज़ समाचार को एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करती है।इसी प्रकार सोशल मीडिया दल सोशल मीडिया साइट यथा फ़ेसबुक/यू ट्यूब/एक्स/विकिपीडिया/इंस्टाग्राम वेब न्यूज़ व्हाट्सएप आदि पर नज़र रखती है। पेड न्यूज संबंधी सामग्री की जानकारी समिति को देती है। इसी प्रकार एफ़एम/स्थानीय आकाशवाणी रेडियो इकाई भी पेड न्यूज़ संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग करती है। इस तरह पूरी टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है।’इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री गुड्डू लाल जगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। एमसीएमसी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। यहाँ तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है। समिति द्वारा राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी किया जाएगा। संभागायुक्त श्री राठौर ने ज़िला निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल, अनुवीक्षण कक्ष आम आदि की व्यवस्था और जरूरी सुविधाएं  देखी। उन्होंने सी-विजिल (ब्.टपळपस) मोबाइल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाये। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होने पर उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर निर्धारित समय सीमा में जरूरी कार्रवाई करें।



Divisional Commissioner inspected the control room, C-Visual, monitoring room including the election branch.

Bemetara - With the announcement of Lok Sabha General Election - 2024 in Bemetara district, the district administration has further intensified the election related process. Divisional Commissioner Durg Shri Satyanarayan Rathore inspected the room set up for the Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) located at the District Panchayat Office this afternoon. He saw the arrangements made to monitor the news, advertisements and paid news published and broadcast on print, electronic and social media during the elections. He told the employees present on duty that the Media Certification and Monitoring Committee has an important role in conducting the elections in a completely transparent, fair and independent manner. The Divisional Commissioner talked to the officers and employees on duty. He inspected the media register etc. He asked to monitor news, advertisements and paid news carefully. Collector Shri Ranbir Sharma said that officers and employees were put on duty in three shifts. The print media unit screens the news related to paid news by monitoring the daily and evening edition newspapers. The electronic media unit works to mark the news to be broadcast in national and regional news channels. MCMC submits suspected paid news to the committee. Similarly, the social media team keeps an eye on social media sites like Facebook/You Tube/X/Wikipedia/Instagram, Web News, WhatsApp etc. Provides information about paid news related material to the committee. Similarly, FM/local All India Radio unit also monitors paid news related work. In this way the entire team is working round the clock.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News