कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण nirikashan Aaj Tak 24 News



कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण nirikashan Aaj Tak 24 News 

गरियाबंद - जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। मतदान केंद्रों में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल लाईन प्राथमिक शाला, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल एवं शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारपारा के मतदान केंद्रों में पहुकर मतदान के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि क्रियाशील रहे, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर रखने के स्थान पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम गरियाबंद श्री विशाल महाराणा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में सुनिश्चित की गई आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे प्रवेश एवं निकासी द्वार, मतदान भवनों की स्थिति सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किये गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।


Collector Shri Aggarwal conducted surprise inspection of various polling stations

Gariaband - All preparations are being made for the Lok Sabha elections 2024 in the district. Necessary arrangements are also being ensured in the polling stations. Collector Shri Deepak Aggarwal today conducted a surprise inspection of various polling stations located in Gariaband Municipality area. He reached the polling stations of Civil Line Primary School, Swami Atmanand English Medium School, Swami Atmanand Hindi Medium School and Government Primary School Kumharpara and took stock of the facilities being developed for voting. During this, Collector Shri Aggarwal said that all the facilities like electricity, water, toilets etc. should be functional in the polling stations, so that voters can get convenience in voting. For the convenience of disabled voters, he directed to install sign boards in place of ramps and wheelchairs. During this time, SDM Gariaband Shri Vishal Maharana and other officers and employees were present. Collector Shri Aggarwal reached the polling centers and took stock of the necessary arrangements made in the polling centers for conducting the voting, such as entry and exit gates, condition of polling buildings and other facilities. He inspected the wall writing done for voters' information in the polling stations, the ramps made for disabled voters and other facilities available in the polling stations and gave necessary instructions regarding providing all the facilities as per requirement in the polling stations.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News