कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन abhinandan Aaj Tak 24 News

 


कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन abhinandan Aaj Tak 24 News 

बलौदाबाजार - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री के. एल. चौहान बुधवार को बलौदाबाजार स्थित श्री वाटिका वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने  बुजुर्गों का तिलक  लगाकर व माला पहनाकर अभिनंदन करने  के  साथ ही श्रीफल व  व गर्म कपड़े देकर सम्मानित भी किया। कलेक्टर श्री चौहान ने स्वीप के तहत  लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024  में शत प्रतिशत एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने  हेतु शपथ भी दिलाया। उपस्थित बुजुर्गों ने अपने हाथों में  आकर्षक नारा लिखा पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिए। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के  मजबूती के लिए मतदान जरुरी है। बिना किसी भय व लोभ के स्वतंत्र रूप से मतदान करें। आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र व  दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की  सुविधा दी जाएगी। जिले में इस बार शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर ने   वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का हाल -चाल पूछते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं ,भोजन, पेयजल  व्यवस्था की जानकारी ली । ज्ञातव्य है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के मार्गदर्शन तथा स्वीप के जिला  नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता  कार्यक्रम जिले भर में  चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविंद गेडाम, जनपद सीईओ श्री एमएल मंडावी सहित एनआरएलएम एवं समहू की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।



Collector congratulated the elders of the old age home by applying tilak

Balodabazar - District Election Officer and Collector Shri K. l. Chauhan reached Shri Vatika Old Age Home in Balodabazar on Wednesday. Along with greeting the elders by applying tilak and garlanding them, he also honored them by giving them quince and warm clothes. Collector Shri Chauhan also administered the oath under the SVEEP to vote 100 percent and freely in the upcoming Lok Sabha elections 2024 to strengthen democracy. The elders present held posters with attractive slogans in their hands and gave messages of voter awareness. Collector Shri Chauhan said that voting is necessary to strengthen democracy. Vote freely without any fear or greed. As per the instructions of the Commission, home voting facility will be provided to those above 85 years of age and the disabled. This time everyone's participation is necessary for 100 percent voting in the district. The Collector inquired about the well-being of the elderly living in the old age home and took information about the facilities, food and drinking water available there. It is known that District Election Officer and Collector Shri K.L. Under the guidance of Chauhan and the leadership of District Nodal Officer and CEO of SVEEP, District Panchayat Ms. Divya Aggarwal, voter awareness programs are being run across the district. On this occasion, Deputy Director Social Welfare Mr. Arvind Gedam, District CEO Mr. ML Mandavi along with NRLM and women of the group were present in large numbers.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News