![]() |
संभाग आयुक्त शर्मा ने किया कुबेरेश्वर धाम का निरीक्षण nirikasan Aaj Tak 24 News |
सीहोर - सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रही शिव महापुराण के दूसरे दिन भोपाल के संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। उनके साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी भी रहे। संभाग आयुक्त शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कथा स्थल का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी चर्चा की तथा व्यवस्थाओं के बारे में उनसे भी जानकारी ली। कुबेरेश्वर धाम में पानी बिजली और अन्य व्यवस्थाओं सहित भजन भंडारे का भी संभव आयुक्त शर्मा ने जायज लिया। बस स्टैंड से गोरेश्वर धाम तक पहुंचने वाले मार्ग और इन पर चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा एवं मान्य व्यवस्थाओं के संबंध में संभाग आयुक्त को बताया।
Tags
Sihor