महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे चौरागढ़ महादेव mahadev Aaj Tak 24 News



महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे चौरागढ़ महादेव mahadev Aaj Tak 24 News 


छिन्दवाड़ा - मध्य प्रदेश में महादेव मेले के नाम से प्रसिद्ध चौरागढ़ महादेव पहाड़ियों में बसते हैं कई राज्यों से इस मेले में भक्तगण शामिल होने आते हैं एवं 14 किलोमीटर की पैदल चाल चलकर महादेव के दर्शन करते हैं दुर्गम रास्ता पहाड़ी रास्तों पहाड़िया चढ़कर खाई एवं सीढ़ी चढ़कर  भूरा भगत से होते हुए चौरागढ़ पहुंचते हैं इस मेले में महाराष्ट्र राज्य से काफी ज्यादा श्रद्धालु मेले पर पहुंचते हैं जो जुन्नरदेव स्थित पहली पायरी से भी कई लोग पैदल यात्रा करते हैं इस बार महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में भगत सेवा भक्त हर हर महादेव जय भोले के नारे लगाकर चढ़ाई कर रहे हैं एवं महादेव के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस मेले में छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं भारी संख्या में देखी गई है इतनी दुर्गम यात्रा होने के बाद भी काफी भीड़ देखी जा रही है।





Post a Comment

Previous Post Next Post