मुख्य्मंत्री मोहन यादव का पहली बार भिंड आगवन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत swagat Aaj Tak 24 News

 

मुख्य्मंत्री मोहन यादव का पहली बार भिंड आगवन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत swagat Aaj Tak 24 News 


भिण्ड - मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का पहली बार भिण्ड आगवन पर अब तक का हुआ ऐतिहासिक स्वागत सात ही सात ही रोड़ सो के दौरान मुख्यमत्री का नया अंदाज देखने को मिला हे रोड़ सो के दौरान मुख्य्मंत्री मोहन यादव के आते ही स्वागत कर्ता झूम उठे और मोहन यादव का जमकर स्वागत किया जिसको देखे हुए। मुख्यमंत्री ने भी स्वागत क्राताओ पर फूल वर्षाते हुए रोड सो किया जिससे स्वागत कर्ताओं में खुसी की लहर फैल गई इस तरह से मोहन यादव ने स्वागत कर्ताओं का दिल जीता लिया।  माना जा रहा है अब तक का भिण्ड में मुख्यमंत्री का अब तक का ऐतिहासिक स्वागत किया गया क्यों की ऐसा देखने को मिला हे जैसे स्वागत करने के लिए स्वागत कर्ताओं में एक दुसरे में जोड़ सी मची हुई थी। सात ही पूर्व मंत्री एवं भोपाल प्रभारी महिंद्र यादव भी मुख्यमंत्री का स्वागत करने भिण्ड पहुंचे देखिए क्या कहा पूर्व मंत्री ने यदुवंशी संगठन की टीम के द्वारा भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।





Post a Comment

Previous Post Next Post