निर्वाचन के मद्देनजर होटल में रूकने एवं वाहनो के उपयोग हेतु मूल्य निर्धारित nirdharit Aajtak24 News


निर्वाचन के मद्देनजर होटल में रूकने एवं वाहनो के उपयोग हेतु मूल्य निर्धारित nirdharit Aajtak24 News 

बडवानी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा दिन प्रतिदिन क्रय एवं किराये पर ली जाने वाली सामग्री तथा अभ्यर्थियों द्वारा व्यय की जाने वाली सामग्री की दरे समिति द्वारा निर्धारित की है। चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की कीमत अभ्यर्थी, पार्टियो के व्यय लेखे में सम्मिलित करने के लिए इनका मूल्य निर्धारित किया गया है। इन सामग्रियों का चुनाव के प्रचार-प्रसार में उपयोग करने पर संबंधित के खाते में तय लिस्ट अनुसार इनका मूल्य दर्ज किया जायेगा। विभिन्न वस्तुओं का निर्धारित दर है इस प्रकार होटल रूम नान ए सी 800 रूपये, होटल रूम ए सी 1300 रूपये, मजदूर अर्द्धकुशल 500 रूपये, मजदूर कुशल 800 रूपये, गीतकार 1 हजार रूपये, संगीतकार 1 हजार रूपये, ढोल-तासा 500 रूपये, यात्री बस डीजल सहित 23 से 32 लीटर तक 6500 से 8000 रूपये प्रतिदिन, मिनी ट्रक डीजल सहित 1 से 3 टन परिक्षमता 3 से 7.5 टन 2500 से 3500 रूपये प्रतिदिन, मेक्सी केब डीजल सहित जीप 7 से 13 सीटर टाटा मेजिक ड्रायवर सहित क्षमता वाली जी एवं कार 2 हजार रूपये प्रतिदिन, टेªक्टर-ट्राली 1400 रूपये प्रतिदिन, इनोवा चालक इधन सहित 3 हजार रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, टवेरा 2500 रूपये यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, इण्डिगो 1800 रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, इण्डिका 1400 रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, बोलेरो 2 हजार रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, जीप, टेम्पो टैªक्स 2 हजार रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, डीजायर 1800 रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, स्कार्पियो 3 हजार रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, क्लूजर / तुफान 3 हजार रूपये प्रतिदिन न्यूनतम 10 लीटर डीजल/पेट्रोल, आटो रिक्शा 3 पहिया वाहन 1 हजार रूपये प्रतिदिन वाहन चालक ईधन, माईक व्यवस्था सहित, वेन ओमनी 1 हजार रूपये प्रतिदिन वाहन चालक ईधन, माईक व्यवस्था सहित, आटो रिक्शा ( इलेक्ट्रीक ) 700 रूपये प्रतिदिन, सायकल रिक्शा 400 रूपये प्रतिदिन, दो पहिया वाहन मोटर सायकल किराये ईधन सहित 200 रूपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है।


Prices fixed for hotel stay and use of vehicles in view of elections

Barwani - Collector and District Election Officer Dr. Rahul Phating has determined the rates of materials to be purchased and rented by the candidates on daily basis and expenditure by the candidates in the Lok Sabha elections 2024. The cost of materials used in election campaigning has been fixed to be included in the expenditure accounts of candidates and parties. If these materials are used in election campaigning, their value will be recorded in the account of the concerned person as per the prescribed list. The fixed rate of various items is thus, hotel room non-AC Rs 800, hotel room AC Rs 1300, semi-skilled laborer Rs 500, skilled laborer Rs 800, lyricist Rs 1,000, musician Rs 1,000, drummer Rs 500, passenger Bus 23 to 32 liters including diesel Rs 6500 to 8000 per day, Mini truck including diesel 1 to 3 tonne capacity 3 to 7.5 tonnes including diesel Rs 2500 to 3500 per day, Maxi cab including diesel Jeep 7 to 13 seater Tata Magic with capacity G and Car 2 thousand rupees per day, tractor-trolley 1400 rupees per day, Innova driver 3 thousand rupees including fuel minimum 10 liter diesel/petrol, Tavera 2500 rupees minimum 10 liter diesel/petrol, Indigo 1800 rupees per day minimum 10 liter diesel/petrol, Indica Rs 1400 per day minimum 10 liter diesel/petrol, Bolero Rs 2 thousand per day minimum 10 liter diesel/petrol, Jeep, Tempo Tax Rs 2 thousand per day minimum 10 liter diesel/petrol, Dezire Rs 1800 per day minimum 10 liter diesel/petrol, Scorpio 3 Rs. 1000 per day minimum 10 liter diesel/petrol, Clouser/Toofan Rs. 3000 per day minimum 10 liter diesel/petrol, auto rickshaw 3 wheeler Rs. 1000 per day driver fuel, including mike arrangement, Van Omni Rs. 1000 per day driver fuel With mike arrangement, auto rickshaw (electric) has been fixed at Rs 700 per day, cycle rickshaw at Rs 400 per day, two wheeler and motor cycle rental has been fixed at Rs 200 per day including fuel.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News