उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश nirdesh Aaj Tak 24 News |
सीहोर - किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए गेहूं उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित कर अब तक किसानों के पंजीयन तथा उपार्जन की तैयारी की समीक्षा की । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिए अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि उपार्जन के दौरान आने वाली किसनो की शिकायतों , समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिले के सभी 231 उपार्जन केन्द्रों में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रहें, ताकि उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके । उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, छाया, पार्किंग, बारदाने, तौल- कांटे आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाऐं अच्छी रहें। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर बारदाना, सिलाई मशीन, तौलकांटा की पर्याप्त व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए। गेहूं के भण्डारण के लिए गोदामों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। गेहूं उपार्जन के पश्चात किसानों को समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एफएक्यू एवं नान एफएक्यू गेहूं की गुणवत्ता की जांच, तौलपर्ची, ई-उपार्जन व्यवस्था, सर्वेयर की व्यवस्था, धर्मकांटा तौल तथा निर्धारित फार्मेट में आनलाइन भरी जाने वाली जानकारी के संबंध में विस्तार से आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी सुनील बोहित सहित सहकारिता, खाद्य, नान, कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।