वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों पर नशा कारोबारियों पर कार्रवाई karyawahi Aaj Tak 24 News



 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों पर नशा कारोबारियों पर कार्रवाई karyawahi Aaj Tak 24 News 


रीवा - नशा और नशे के व्यापारियों पर पुलिस की छापा मार करवाई पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एसडीओपी मनगवां डॉक्टर कृपा शंकर के निर्देश पर अनुभाग और पुलिस द्वारा रीवा जिले के सभी थानों में नशा और नशे के कारोबारीयों के ऊपर पुलिस की छापा मार कार्रवाई निरंतर जारी है आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर थाना गढ़ के प्रभारी उप निरीक्षक आरबी सिंह अपने स्टाफ के साथ छापा कार्यवाही लौरी नंबर 1 आरोपी राजीव लोचन साकेत पिता श्यामलाल साकेत उम्र 47 वर्ष के घर के पीछे हरे गाजे के पेड़ वजन 5 किलो कीमत 20000 आकी गई युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आरबी सिंह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक हनुमानदीन वर्मा आरक्षक आशुतोष मिश्रा अभिषेक पाण्डेय सुहेल खान देवेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को पेड़ सहित पकडकर थाने लाया गया कार्यवाही जारी है वहीं दूसरी तरफ सुखे और हरे गाजे की खेती गढ़ थाना क्षेत्र में भी काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है सुखे गाजे की बिक्री नशीली कफ सिरप गोली आदि नशे का कारोबार रीवा में काफी उग्रता के साथ फैला है जहां अपराधिक घटनाओ में निरंतर वृद्धि हो रही है इससे परेशान पुलिस अधीक्षक अनुविभागी अधिकारी मनगवां द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है वहीं ऐसे कार्यों में संलग्न लोग मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं अपराध क्रमांक 87/2024 धारा 8.20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी के ऊपर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post