पंचगव्य विद्यापीठ्म कुलपति ने पंचगव्य डॉक्टर्स एवं गौसेवकों को दिया विशेष मार्गदर्शन margdarsan Aaj Tak 24 News


पंचगव्य विद्यापीठ्म कुलपति ने पंचगव्य डॉक्टर्स एवं गौसेवकों को दिया विशेष मार्गदर्शन margdarsan Aaj Tak 24 News 

राजनांदगांव - पंचगव्य विद्यापीठ्म कांचीपुरम् तमिलनाडु के कुलपति एवं पूर्व सचिव भारत सरकार डॉ. कमल टावरी (भूतपूर्व आईएएस) अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बंसतपुर स्थित माँ पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र में पंचगव्य डॉक्टर्स एवं गौसेवकों की बैठक ली। बैठक में कुलपति डॉ. टावरी ने छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली कोसली नस्ल की गाय पर किए गए शोध के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली कोसली नस्ल की गाय में अद्भूत गुण है। इसके गौमूत्र में यूरिया, खनिज लवण, एंजाइम व फसलों के लिए उपयोगी अन्य तत्वों की अधिकता होती है। इसके गौमूत्र में विशेष औषधि गुण होते है तथा कोसली गाय छत्तीसगढ़ की जलवायु के अनुकुल है। उन्होंने कहा कि देश की विलुप्त होती विभिन्न प्रजाति के गायों को संरक्षण करने की अति आवश्यकता है। कुलपति डॉ. कमल टावरी ने गौ आधारित कृषि, चिकित्सा, स्वरोजगार सृजन पर विशेष मार्गदर्शन दिया।  उन्होंने बताया कि मनुष्य का शरीर पांच तत्वों जल, अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी से मिलकर बना है और गाय के पंचगव्यों का मनुष्य शरीर पर गहरा प्रभाव है। उन्होंने कहा कि आज देश को गौ आधारित अर्थव्यवस्था की ओर फिर से स्थापित करने की आवश्यकता है। इस दौरान गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव द्वारा गौ उत्पादन, पंचगव्य चिकित्सा, जैविक कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. टावरी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजनांदगांव जिले में गाय के  क्षेत्र में कार्य करने की असीम संभावनाएं है। इस दौरान जर्मनी से आयी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होलिस्टिक रिसर्च एंड वॉलेंटरी एक्शन की चेयरपर्सन इरमेलजी मारला ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर राधेश्याम गुप्ता, राकेश ठाकुर एवं गव्यसिद्ध डॉक्टर अवधेश कुमार, प्रमोद कश्यप, डिलेश्वर साहू, ज्ञानचंद साहू, उपेन्द्र साहू, गिरधर साहू, किरण साहू सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। 


Panchgavya Vidyapeetham Vice Chancellor gave special guidance to Panchgavya doctors and cow servants

Rajnandgaon - Vice Chancellor of Panchagavya Vidyapeetham Kanchipuram, Tamil Nadu and former Secretary to the Government of India, Dr. Kamal Tawari (former IAS), during his stay in Chhattisgarh, held a meeting of Panchagavya doctors and cow servants at Maa Panchagavya Research Center in Bansatpur. In the meeting, Vice Chancellor Dr. Tawari discussed about the research done on Kosli breed of cow found in Chhattisgarh. He told that Kosli breed of cow found in Chhattisgarh has amazing qualities. Its cow urine contains abundance of urea, mineral salts, enzymes and other elements useful for crops. Its cow urine has special medicinal properties and Kosli cow is suitable for the climate of Chhattisgarh. He said that there is an urgent need to conserve the endangered species of cows in the country. Vice Chancellor Dr. Kamal Tawari gave special guidance on cow-based agriculture, medicine and self-employment generation. He told that the human body is made up of five elements: water, fire, air, sky, earth and the Panchgavyas of cow have a deep impact on the human body. He said that today there is a need to re-establish the country towards a cow-based economy. During this, detailed information was given regarding the work being done by Cow Culture Research Institute Rajnandgaon in cow production, Panchgavya therapy, organic agriculture and other areas. Expressing happiness over the work being done by the institute, Dr. Tawari said that there is immense potential for work in the field of cows in Rajnandgaon district. During this, Chairperson of the International Institute of Holistic Research and Voluntary Action, Irmelji Marla, who came from Germany, also shared her experiences. On this occasion, Radheshyam Gupta, Rakesh Thakur and renowned Dr. Awadhesh Kumar, Pramod Kashyap, Dileshwar Sahu, Gyanchand Sahu, Upendra Sahu, Girdhar Sahu, Kiran Sahu and other dignitaries were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News