22 करोड़ 45 लाख की लागत से बनेगी सड़क, क्षेत्र को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा ki suvidha Aaj Tak 24 News


22 करोड़ 45 लाख की लागत से बनेगी सड़क, क्षेत्र को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा ki suvidha Aaj Tak 24 News 

रायगढ़ -  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में  रखते हुए ग्राम उर्दना से कृष्णापुर-खैरपुर तक सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। 3.4 किमी लंबे इस सड़क के लिए वित्त मंत्री ने 22 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। रायगढ़ के विकास और विकसित छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम कर रहे रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के इस पहल से स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को अन्य गतिविधियों में भी सहूलियत होगी। इस सड़क की स्वीकृति प्रदान करने पर स्थानीय निवासियों ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया है।


Road will be built at a cost of Rs 22 crore 45 lakh, the area will get easy transportation facility

Raigarh - Chhattisgarh Finance Minister and Raigarh MLA Shri OP Chaudhary has approved the construction of road from village Urdana to Krishnapur-Khairpur, keeping in mind the interests of the local people. The Finance Minister has approved Rs 22 crore 45 lakh for this 3.4 km long road. This initiative of Raigarh MLA and State Finance Minister Shri OP Chaudhary, who is working with the aim of development of Raigarh and developed Chhattisgarh, will provide easy transportation facilities to the local people and along with promoting business activities, it will also help people in other activities. It will be convenient. Local residents have expressed special gratitude to Finance Minister Shri OP Chaudhary for granting approval to this road.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News