कब तक प्रताड़ित होगी वंदना, दर-दर भटकने पर मजबूर majboor Aaj Tak 24 News


कब तक प्रताड़ित होगी वंदना, दर-दर भटकने पर मजबूर majboor Aaj Tak 24 News
 


छिन्दवाड़ा - कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंची महिला ने बताया कि मेरा तलाक भी नहीं हुआ सुनील द्वारा तीसरी शादी कर ली गई पीड़ित महिला द्वारा बताया गया की सुनिल पति द्वारा कोई भी भरण पोषण 7 वर्षों में नहीं दिया गया है महीला का कहना है कि कैसे करेगी दो बच्चों का पालन पोषण जिसमें से एक बच्चे को सिकल सेल बीमारी से पीड़ित है बार-बार उसे खून लगता है जिसके कारण महिला काफी परेशान रहती है सुनील बंदेवार का गिरफ्तारी वारंट निकलने के बाद भी बिंदास घूम रहा है तामिया थाना प्रभारी के संज्ञान में नहीं आया है अभी मामला पीड़ित का कहना है पुलिस प्रशासन सहयोग करें जल्द गिरफ्तारी करें और मुझे न्याय दिलाए प्रशासन इस ओर ध्यान दें मेरे बच्चों को न्याय दिलाकर उनका भरण पोषण की पूर्ति करवाई जाए।




 


Post a Comment

Previous Post Next Post