4 मार्च को 2 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News

 

4 मार्च को 2 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News  

छिन्दवाड़ा - अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट  दिशा कराते एसोसिएशन छिन्दवाड़ा, जिला ताईक्वोंडो संघ छिन्दवाड़ा, दिशा मुआथाई एसोसिएशन छिन्दवाड़ा द्वारा दिनाँक 4 व् 5 मार्च 2024 को खेल युवा एवम् कल्याण इंडोर होल  में 2 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयौजन किया जा रहा हे  जिसका समय सुबह 6 से 8 होगा इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओ एवं महिलाओ को कराते, ताईक्वोंडो, मुआथाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा इस शिविर में भाग लेंने हेतु बालिकाओ एवं महिलाओं को अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा आप पंजीयन कराने हेतु संस्था के 7987499087 नम्बर पर काल या वाट्सअप मेसेज कर संपर्क कर सकते हे जो जिला खेल क्रीडा अधिकारी राम राव नागले के संग्रक्षक में होगी, यह जानकारी संस्था के संचालक शिहान कमलेश पवार ने दी हे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post