![]() |
सांसद श्री वी.डी.शर्मा द्वारा किया गया नवीन थाना भवन का लोकार्पण lokrpan Aaj Tak 24 News |
कटनी - पुलिस के आधुनीकरण के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, कटनी के थाना कोतवाली के नवीन भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज दिनांक 09.03.2024 को माननीय सांसद श्री वी.डी. शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मान. विधायक श्री संदीप जायसवाल, मान. विधायक श्री संजय पाठक, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाहा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.के. विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, के विशिष्ट आतिथ्य में लोकार्पण किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक/नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के अधिकारीगण एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। पुलिस आधुनीकरण एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही म.प्र. शासन के निर्देशानुसार म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा उक्त नवीन थाना भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्देश्य से नवीन सुविधाओं आदि का समावेश किया गया है।