![]() |
राहुल नागवंशी के घर में बेटी हुई तो गरीबों को मिठाई बांटी bati Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - खजरी छिंदवाड़ा जहां एक तरफ हर परिवार की इच्छा होती है कि उनके घर में बेटा ही पैदा हो लड़की आने से उनका मन उदास हो जाता है। क्योंकि लड़का वंश को आगे बढ़ता है लोगों का यह सोचना रहता है वहीं, खजरी के राहुल नागवंशी ने यह कहावत को ही बदल दिया जी हां राहुल नागवंशी जी के घर में पहली बेटी का आगमन हुआ तो उन्होंने समाज को 11,000 की राशि समाज को दान की। राहुल नागवंशी ने बताया कि जहां लोग बेटी के होने से दुःखी हो जाते हैं लेकिन हमे बेटी और बेटा में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।
Tags
chhindwada