एमसीयू में छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान का कुलपति प्रो. सुरेश ने किया लोकार्पण lokarpan Aaj Tak 24 News


 एमसीयू में छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान का कुलपति प्रो. सुरेश ने किया लोकार्पण lokarpan Aaj Tak 24 News 

भोपाल  - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ांगन खेल मैदान का लोकार्पण कुलपति प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश द्वारा किया गया । डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम बालक छात्रावास के ठीक सामने बने मैदान को उन्होंने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को समर्पित किया । अपने उद्बोधन में प्रो. सुरेश ने कहा कि विद्यार्थियों का पहली प्राथमिकता एवं दायित्व अध्ययन-अध्यापन है लेकिन खेल-कूद स्वस्थ रहने के लिए अत्यावश्यक है ।  प्रो. सुरेश ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जल्द ही व्हालीबॉल मैदान, बास्केटबॉल मैदान, बैडमिंटन मैदान, नेट प्रैक्टिस मैदान भी बनकर तैयार होने वाला है । छात्रों के लिए उनके छात्रावास के समक्ष ही व्यवस्थाएं तैयार किया जा रहे हैं । उन्होंने कहा की मैदान का नाम हिंदवी स्वराज के 350 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया है । कुछ समय पूर्व ही  कुलपति ने दोनों छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक जिम का उद्घाटन किया और साथ ही कर्मचारियों के लिए लचित बोरफुकन सामुदायिक केंद्र में व्यायाम शाला को समर्पित किया था । इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वापजेयी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, खेल समन्वयक डॉ.सतेंद्र डहेरिया, खेल सह-समन्वयक डॉ.मनोज पटेल, निदेशक एएसआई डॉ. बबीता अग्रवाल, बालक छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे,  सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार, डॉ. अरुण खोबरे, सहायक प्राध्यापक डॉ. रंजन सिंह, डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या, श्री लोकेंद्र सिंह, सहा. प्रोग्रामर श्री हेमेंद्र खरे, उपयंत्री श्री मुकेश चौधरी, निज सचिव श्री राजेश शर्मा, श्री देवेंद्र शर्मा, डॉ. आलोक पांडे, श्री गोपाल वर्मा, विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।





Post a Comment

Previous Post Next Post