वनाधिकार दावा के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर collector Aaj Tak 24 News


वनाधिकार दावा के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर collector Aaj Tak 24 News 


सीहोर - जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई । कलेक्टर श्री सिंह ने वन एवं राजस्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनाधिकार पट्टा दावा के लंबित प्रकरणों का राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में परीक्षण कराकर पात्रतानुसार मान्यता या निरस्त किए जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि परीक्षण करते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा जाए कि कोई भी सामुदायिक अथवा व्यक्तिगत दावे के प्रकरण के मामले में कोई भी पात्र वक्ति वंचित न रहे । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य सरकार द्वारा निरस्त एवं लंबित दावों के शत प्रतिशत पुनः परीक्षण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि ग्राम वन अधिकार समितियों द्वारा दावों, समिति द्वारा दावां का स्थल निरीक्षण, समितियों द्वारा अनुशंसाएं एवं ग्राम सभा में संकल्प पारित कराकर उपखण्ड स्तर पर अग्रेषित करना, उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण एवं अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय समिति को भेजने आदि समस्त कार्यवाहियों में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । बैठक में डीएफओ मगन सिंह डाबर एवं जिला अनुसूचित जनजाति अधिकारी श्री हीरेन्द्र कुशवाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post