यातायात पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध की कार्यवाई karyawahi Aaj Tak 24 News

 

  

यातायात पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध की कार्यवाई karyawahi Aaj Tak 24 News 

पन्ना - पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार व पन्ना पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक श्रीमती नीलम लक्षकार द्वारा ओव्हर स्पीडिंग के कारण होने वाले सड़क हादसों की संख्या व उनमें होने वाली मृत्युदर में कमी लाने के लिए इन्टरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष चैकिंग लगाकर चालानी कार्यवाही की गयी जिसमें 03 कार चालक ओव्हर स्पीड में कार चलाते पाये गये जिनके विरूद्ध ओव्हर स्पीड़िग संबंधी धाराओं में चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा ऐसे वाहन जो अनाधिकृत हूटर उपयोग करते मिलें जिन्हें मौंके पर निकलवा कर कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान ओव्हर स्पीडिंग, हूटर का अनाधिकृत उपयोग करने वाले के अलावा हेलमेट , सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 40 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गयी।





Post a Comment

Previous Post Next Post