जिले में हेलीकॉफ्टर लैंडिंग एवं सभा के लिये स्थल का चिन्हांकन किया kiya Aaj Tak 24 News


जिले में हेलीकॉफ्टर लैंडिंग एवं सभा के लिये स्थल का चिन्हांकन  किया kiya Aaj Tak 24 News 

धमतरी - लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा और लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी एवं कुरूद में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, स्टार प्रचारक एवं राजनीतिक दलों के अन्य नेता तथा सदस्यों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु हेलीकॉफ्टर के लैंडिंग के लिये हेलीपेड एवं सभा के लिये स्थल का विधानसभावार चिन्हांकन किया है। विधानसभा क्षेत्र धमतरी में एकलव्य खेल मैदान, गौशाला मैदान, सामुदायिक भवन, इण्डोर स्टेडियम, मिशन ग्राउंड, पुरानी मंडी, कृषि उपज मंडी श्यामतराई, सुभाष चौक कण्डेल, आमदी के स्कूल चौक कलामंच, शांति चौक कलामंच, मेला स्थल देवपुर और नया बाजार चौक तरसींवा को सभा स्थल चिन्हांकित किया गया है। इस विधानसभा में पुलिस ग्राउंड पुलिस लाइन रूद्री, स्टेडियम कण्डेल, हायर सेकेण्डरी मैदान आमदी, हाईस्कूल मैदान देवपुर और हाईस्कूल मैदान तरसींवा को हेलीपेड के लिये चिन्हांकित किया गया है। विधानसभा कुरूद में सभा स्थल के तौर पर पुराना मंडी प्रांगण, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, भखारा के खेल मैदान सिलीडीह, स्टेडियम हंचलपुर, रामलीला मैदान भखारा, कृषि उपज मंडी भखारा, स्टेडियम भखारा और मगरलोड के रामलीला मैदान हाईस्कूल के पास मगरलोड का चिन्हांकन किया गया है। यहां हेलीपेड के लिये विश्राम गृह कुरूद, खेल मैदान कुरूद, विश्राम गृह सिहाद, सिलीडीह केसरा रोड, हंचलपुर बोरझरा रोड और स्टेडियम तहसील कार्यालय के पीछे मगरलोड का चिन्हांकन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सिहावा में सभा स्थल के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकरेल, श्रृंगीऋषि स्कूल मैदान, हाईस्कूल खेल मैदान सांकरा, गट्टासिल्ली ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने स्थित खेल मैदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घठुला खेल मैदान और रामलीला मैदान मगरलोड चिन्हांकित किया गया है। इस विधानसभा में हेलीपेड के लिये खेल मैदान हाईस्कूल कुकरेल, डमकाडीह स्टेडियम नगरी, धान खरीदी केन्द्र सांकरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गट्टासिल्ली खेल मैदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घठुला खेल मैदान और मिनी स्टेडियम मगरलोड चिन्हांकित किया गया है।


Marking of place for helicopter landing and meeting in the district

Dhamtari - Under the Lok Sabha Elections 2024, voting will be held on April 26 in Sihawa assembly constituency of Kanker Lok Sabha constituency of the district and Dhamtari and Kurud assembly constituencies of Mahasamund Lok Sabha constituency. Collector and District Election Officer Ms. Namrata Gandhi has identified the helipad for landing of helicopters and the venue for the meeting assembly-wise for campaigning by the election contesting candidates, star campaigners and other leaders and members of political parties. Eklavya Sports Ground, Gaushala Ground, Community Hall, Indoor Stadium, Mission Ground, Purani Mandi, Agricultural Produce Market Shyamatrai, Subhash Chowk Kandel, Aamdi's School Chowk Kalamanch, Shanti Chowk Kalamanch, Fair Place Devpur and New Market Chowk Tarsinwa in Dhamtari Assembly Constituency. The meeting place has been marked. In this assembly, Police Ground, Police Line Rudri, Stadium Kandel, Higher Secondary Ground Amdi, High School Ground Devpur and High School Ground Tarsiwa have been identified for helipad. As meeting place in the assembly Kurud, the old market courtyard, sports ground, indoor stadium, Bhakhara's sports ground Silidih, stadium Hanchalpur, Ramlila Maidan Bhakhara, agricultural produce market Bhakhara, stadium Bhakhara and Magarlod near Ramlila Maidan High School were identified. Has gone. Here Rest House Kurud, Sports Ground Kurud, Rest House Sihad, Silidih Kesara Road, Hanchalpur Borjhara Road and Magarlod behind Stadium Tehsil Office have been identified for the helipad. Government Higher Secondary School Kukrel, Shringirishi School Ground, High School Sports Ground Sankara, Sports Ground in front of Gattasilli Gram Panchayat Office, Government Higher Secondary School Ghathula Sports Ground and Ramlila Ground Magarlod have been identified for the meeting place in Sihawa assembly constituency. In this assembly, the sports grounds of High School Kukrel, Damkadih Stadium Nagari, Paddy Purchase Center Sankara, Government Higher Secondary School Gattasilli Sports Ground, Government Higher Secondary School Ghathula Sports Ground and Mini Stadium Magarlod have been identified for helipad.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News