|
बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें kare Aaj Tak 24 News |
मंदसौर - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।
Do not burn Holika near electric poles or under power lines.
Mandsaur - Central Region Electricity Distribution Company has appealed to all electricity consumers and common citizens for safe Holika Dahan. The company has said that Holika Dahan should not be done under electric poles, transformers or electric lines through which electricity flows. There is always a possibility of accident due to Holika Dahan under the lines. Central Region Electricity Distribution Company has appealed to all rural and urban consumers to organize Holika and burn Holika at some other place away from the power lines. There is always a possibility of aluminum wires and power cables melting, burning and breaking due to the flames. Any major unexpected incident can happen due to their breaking or falling. The company has appealed to all electricity consumers and citizens to keep Holika Dahan away from live power lines and appliances and celebrate the festival happily.