ग्राम दांतोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम karyakaram Aaj Tak 24 News

 

ग्राम दांतोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम karyakaram Aaj Tak 24 News 

नीमच -  जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एसडीएम श्री पवन बारिया के आदेशानुसार ग्राम पंचायत दांतोली के दूरस्थ ग्राम बोरखेडा में मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम बोरखेडा में आजीविका मिशन के महि‍ला स्व-सहायता समूहों की दीदीयों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।नवीन मतदाता का सम्मान किया गया।बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। दिव्‍यांगवोटर का सम्मान कर उनको मतदान करने हेतु प्रेरित किया। मतदान प्रतिशत बढाने के लिये मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। जिस पर ग्रामवासियों को लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपाल परिहार जनपद पंचायत मनासा एवं विकासखण्ड प्रबंधक नरेन्द्र परमार, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक कमल भुरिया, महेन्द्र अलावा, दीपक डावर म.प्र.डे, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि सभी से प्रतिदिन कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगीता, मेहन्दी, रेली, स्कूलो में बच्चो की प्रतियोगि‍ताएं आदि के अंतर्गत गतिविधि करने के निर्देश दिए गए। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मनासा श्री अरविन्द डामोर ने बताया, कि मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।


Voter awareness program in village Dantoli

Neemuch - Under the guidance of District Collector and District Election Officer Mr. Dinesh Jain and orders of District Sweep Nodal Officer, District Panchayat CEO Mr. Guruprasad and SDM Mr. Pawan Baria, various activities were organized for voter awareness in the remote village Borkheda of Gram Panchayat Dantoli. Didis of women self-help groups of Livelihood Mission in village Borkheda were motivated to vote. New voters were honoured. Elderly voters were honoured. Respected the disabled voters and motivated them to vote. An oath to vote was also administered to increase the voting percentage. On which the resolution to increase the voting percentage in the Lok Sabha elections was given to the villagers by Panchayat Coordinating Officer Gopal Parihar, District Panchayat Manasa and Development Block Manager Narendra Parmar, Assistant Development Block Manager Kamal Bhuria, Mahendra Alava, Deepak Dawar M.P.De, State Rural Livelihood Mission. . In the program, Gram Panchayat Secretary, Anganwadi workers, Asha workers etc. were instructed to do activities under daily programs like Rangoli competition, Mehndi, Rally, children's competitions in schools etc. Giving the above information, Chief Executive Officer, District Manasa Mr. Arvind Damor said that voter awareness was spread.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News