सरसो को कतरने गए रोहित नरवारिया को लगा करंट karant Aaj Tak 24 News |
भिण्ड - मुख्यलय से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पुर की घटना है ट्रेक्टर थ्रेसर मशीन से सरसो कतरने गए किसान रोहित पुत्र सुरेंद्र नरवरिया उम्र 28 बर्ष को बिजली की लाइन नीचे होने के कारण करंट लग गया जिस पर रोहित बुरी तरह घायल हो गए जिनको तुरंत गांव बालो के द्वारा भिण्ड जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां रोहित जायदा घायल होने पर डाक्टर ने ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिए रोहित के भाई प्रेम लोधी ने जानकारी देते हुए बताया घटना आज 20 मार्च सुबह लगभग 8 बजे की होंगी भाई रोहित नरवारिया खेत में सरसो को कतरने को थ्रेसर पर पल्ली हटाने को चढ़े तभी लाइट की लाइन नीचे होने के कारण उनको करेंट लग गया उसके बाद हम सब लोग हॉस्पिटल लेकर आए।
Tags
Bhind