थाना बिलकिसगंज पुलिस ने किया 24 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश pardafash Aaj Tak 24 News

 

        

थाना बिलकिसगंज पुलिस ने किया 24 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश pardafash Aaj Tak 24 News 

सीहोर - थाना बिलकिसगंज को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खारी में तालाब में एक पोटली में शव तैर रहा है। सूचना पर तत्काल बिलकिसगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुँची जहां एक दरी में बंधा हुआ शव तालाब में तैर रहा था जिसे ग्रामीण जनो की मदद से बाहर निकाल शव दरी में नारियल की रस्सी से बंधा हुआ था गले में साडी के कपडे से बनी रस्सी से फंदा लगा हुआ था व हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जो मृत अवस्था में पडा था नाक से खून निकल रहा था। आसपास के क्षेत्र के लोगो द्वारा शव की पहचान मुकेश उर्फ मुकाम पिता केसर सिंह भिलाला उम्र 50 साल निवासी ग्राम बावडीखेडा हाल ग्राम आमला थाना रातीबड जिला भोपाल के रूप में हुई। थाना प्रभारी उप निरीक्षण संदीप मीणा द्वारा मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना  के संबंध में तत्काल सूचना दी गई व कंट्रोल द्वारा  एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच पर मर्ग क्र. 09/24 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 36/24 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलकिसगंज उप निरीक्षक के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश  हेतु टीम गठित की गई। जो टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत कर घटना स्थल के आस पास के लोगो से तथा मृतक के परिजनो से गहन पूछताछ की गई पूछताछ के मृतक की पत्नी ने बताया कि दिनांक 15.03.24 की शाम करीबन 8.30 बजे की बात है, मैं सुनील और पिंकी के साथ अपने घर ग्राम आमला ही थी, घर पर मेरा रिश्ते मे भतीजा दीपक उर्फ राहुल कलास नि. ग्राम बगवानी और सोनू कर्मा नि. ग्राम आमला आय़े हुए थे कि, कुछ देर बाद नशे मे मेरे पति मुकेश भी आ गये और सोनू और दीपक उर्फ राहुल को देख कर गालीगलोज चिल्लाचोट करने लगे, और मुझे मारने दोडने लगे , फिर सोनू,दीपक,सुनील ने बीचबचाव करके मेरे पति को वापस भेज दिया , वो गालीगलोज करते हुए चले गये, फिर थोडी देर बाद मै अपने लडके सुनील के साथ अपनी मोटरसाइकिल तथा  दीपक व सोनू उनकी मोटरसाइकिल से ग्राम खारी के रास्ते से होते हुए ग्राम बावडीखेडा जा रहे थे, कि रास्ते मे ग्राम खारी के तालाब के पास पहुँचे तो वहा पर रास्ते मे मेरा पति मुकेश उर्फ मुकाम मिला जो हम लोगो को साथ मे देखकर फिर से गालीगलोज कर उसके पास के डंडे से हम लोगो को मारने दौडा और डंडे से सोनू के  हाथ मे और पेर मे मारा जिससे उसको कलाई के पास औऱ घुटने के पास चोट लगी तो हम चारो ने उसको हाथ थप्पड से मारपीट की, फिर सोनू ने बोला की आज इसे जान से मार के तालाब मे फेंक देते है, फिर मैने, सुनील ने व सोनू तीनो ने मेरे पति मुकेश के हाथ पैर पकड लिये और दीपक उर्फ राहुल ने अपनी टोपे वाली नीली स्वेटर मे से नाडा निकाल कर मेरे पति मुकेश के गले मे लपेट कर गला घोंट दिया  जिससे  मुकेश मर गया , फिर मै अपने लडके सुनील के साथ अपने घर ग्राम आमला जाकर के दरी, जूट की रस्सी , साडी के कपडे की रस्सी लेकर के आयी फिर हम सभी ने मिलकर मेरे पति मुकेश की लाश को हाथ पैर बाध कर उसको दरी मे लपेट कर उसमे पत्थर रख के तालाब मे फेंक दिया और हम चारों मेरे घर ग्राम आमला वापस आ गये, जिस डंडे से मेरे पति ने सोनू को मारा था, उसको सोनू ने घर पर लाकर छिपा दिया था। अगली सुबह सोनू और दीपक उर्फ राहुल अपने अपने घर चले गये।  विवेचना के दौरान 1. भतीजा दीपक उर्फ राहुल भिलाला 2. सोनू कर्मा जाति कोरकू 3. पत्नी को गिरफ्तार किया गया एवं 4. नाबालिग पुत्र को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।महत्वपूर्ण भूमिका-  थाना प्रभारी बिलकिसगंज उप निरीक्षक संदीप मीणा, सउनि सुभाष सिंह, सउनि का. जगदीश धुर्वे, सउनि का. हरिहर मिश्रा, प्रआर 180 सुरेश प्रजापति, प्र.आर. 389 अनोखीलाल, आर.473 रोहन, आर 100 आनंद, आर. 465 अक्षय, आर. 829 जितेन्द्र, आर. 708 फैजल, आर 722 अर्पण मआर 706 पूजा सिंह सैनिक 430 विनोद पुरी की विशेष भूमिका रही।







Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News