फील्ड पर पुलिस और इंफोर्समेंट एजेंसीज की टीमें सक्रिय, जांच अभियान जारी jari Aajtak24 News


फील्ड पर पुलिस और इंफोर्समेंट एजेंसीज की टीमें सक्रिय, जांच अभियान जारी jari Aajtak24 News 

रायगढ़ - लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लागू आचार संहिता के बीच रायगढ़ जिले में आज एसडीओपी खरसिया, आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल एवम उनकी टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान करीब 11 लाख 54 हजार रुपए धनराशि जप्त की गई है। एसडीओपी खरसिया श्री आकाश श्री श्रीमाल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज शाम जांच के दौरान 3 अलग अलग वाहनों से ये धनराशि जप्त की गई है। इसमें एक गाड़ी से 5 लाख रुपए, अन्य दूसरी गाड़ी से 3 लाख 50 हजार रुपए जप्त किए गए। वहीं एक अन्य गाड़ी से 3 लाख 4 हजार 693 रुपए मिले। वाहन चालकों से जब धनराशि के बारे में जानकारी मांगी गई, तो वे इसके संबंध में कोई दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत नही कर सके। जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा राशि को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी इंफोर्समेंट एजेंसीज के अधिकारियों को लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने पुलिस की टीमों को सघन जांच के लिए निर्देशित किया है। पुलिस के साथ दूसरी जांच एजेंसियों की टीम्स भी फील्ड पर सक्रिय हैं। नगदी एवम अन्य सामग्री के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

Teams of police and enforcement agencies active on the field, investigation operation continues

Raigarh - Amidst the code of conduct implemented for the Lok Sabha elections 2024, an amount of about Rs 11 lakh 54 thousand has been seized today by SDOP Kharsia, IPS Shri Akash Shri Shrimal and his team during the checking of vehicles in Raigarh district. According to the information received from SDOP Kharsia Shri Akash Shri Shrimal, this amount of money has been seized from 3 different vehicles during the investigation this evening. In this, Rs 5 lakh were seized from one vehicle and Rs 3 lakh 50 thousand were seized from another vehicle. Rs 3 lakh 4 thousand 693 were found in another vehicle. When information about the amount of money was sought from the drivers, they could not present any document or information in this regard. After which the police team has seized the amount and further action is being taken. Vigil has been increased in the district after the model code of conduct for the Lok Sabha general elections came into effect. Collector Shri Karthikeya Goyal has instructed the officers of all the enforcement agencies to conduct continuous investigation campaigns. SP Shri Divyang Patel has directed the police teams for intensive investigation. Along with the police, teams of other investigating agencies are also active on the field. Illegal transportation of cash and other goods is being continuously monitored.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News